Surwala logo

Let's begin the Lyrical - Musical Journey with Surwala - submit your writings and drawings at [email protected] - 9 Lac+ hindi words added for searching hindi rhyming words


Kirti Pandey मैं एक लेखिका हूं और कविता व कहानियां लिखती हूं मैंने आपके प्लेटफार्म के बारे में बहुत सुना है अतः मैं अपनी एक रचना भेज रही हूं यदि आपको मेरी रचना पसंद आती है तो आप कृपया कर मुझे शॉर्टलिस्टकररे और मुझे अपने प्लेटफार्म पर और भी रचनाएं भेजने का मौका देंधन्यवाद



कीर्ति पाण्डेय की कविताएँ


एक और कोशिश

माना कि हर कोशिश बर्बाद हो रही है
 हर बार हार हो रही है 
किस्मत का दरवाजा अभी खुला नहीं
 अपनों का साथ अभी मिला नहीं
 भले ही आगे सिर्फ अंधेरा है
 पर हार मान लेना तेरी फितरत तो नहीं
 तू इतना कमजोर तो नहीं 
रख  खुद पर विश्वास
उठ साहस कर 
और कर फिर एक और कोशिश 
एक नई कोशिश एक नया हौसला
 जो देगा तेरे पंखों को नई उड़ान 
झुकेगी दुनिया करेगी तुझे सलाम 
बस रख खुद पर  दृढ विश्वास 
ओर बढ़ा अपने कदम नई सफलता की ओर 
क्योंकि कहते हैं ना 
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
 और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

पुरानी यादें

कितनी मीठी होती है ना पुरानी यादें 
वो  बचपन वो दोस्ती और मासूमियत 
भले ही आज कितना भी अच्छा हो
 लेकिन सुकून तो उन्हीं पुरानी यादों में है 
यह समय की चाल भी बड़ी अजीब है ना 
कभी रूकती ही नहीं 
ढल जाती है राते बीत जाते हैं दिन 
बस रह जाती हैं वो पुरानी यादें वो पुराने दिन

मां

कई हड्डिया टूटने जितना दर्द सहकर 
एक मां जन्म देती है बच्चे को
अपनी कमर  तोड़कर पिता 
पूरी करता है ख्वाहिश अपने बच्चे की
बच्चों की ख्वाहिश पूरी हो इसलिए
अपनी ख्वाहिशों को भुला देते हैं मां-बाप
लेकिन वही बच्चे कितनी आसानी से कह देते है ना
 किया ही क्या है आपने हमारे लिए

लौट आए हैं मेघा

लौट आए हैं मेघा अपना कर्ज चुकाने
इस धरा का जल इसी को लौटाने 
अब बरसेंगे मेघा झर झर झर 
होगी शीतल धरा यह फिर 
फिर भरेंगे नदी और नाले 
क्योंकि लौट आए हैं मेघा अपना कर्ज चुकाने

नाचेंगे मोर गाएगीं कोयल
प्रकृति भी होगी कोमल
दिखेगा प्रकृति का एक नया स्वरूप
क्योंकि लौट आए हैं मेघा अपना कर्ज चुकाने
प्रकृति का जल उसी को लौटाने


Contact Us © Copyright 2022-2023